दुमका। दुमका जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित वीणा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का आज उद्घाटन हुआ। मैच का उद्घाटन डीएसपी मुख्यालय श्री विजय कुमार के करकमलों के द्वारा हुआ। इस टूर्नामेंट का पहला मैच एल ए जे कैंप क्रिकेट क्लब और नया पाड़ा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। नया पाड़ा क्रिकेट क्लब के कप्तान सूरज पाठक ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया, उनके फैसले को एल ए जे कैंप क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने गलत साबित किया और निर्धारित 35 ओवर के खेल में एल ए जे के बल्लेबाजों ने 267 रनों का विशाल स्कोर केवल 7 विकेट के नुकसान पर बनाया। जिसमें सर्वाधिक 97 रन आनंद दुबे ने आठ चौके और चार छक्के की मदद से बनाए। जबकि सुभांशु वर्मा ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली, साथ ही तीन खिलाड़ियों को आउट भी किया। नया पाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन सिंह ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जबकि अमित कुमार ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।  






जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नया पाड़ा की टीम 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नया पाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक 67 रन अमन सिंह ने बनाए, इसके अलावा नया पाड़ा टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं बना पाया। एल ए जे कैंप क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुभांशु के तीन विकेट के अलावा आशीष ने तीन जबकि प्रीत और राजेंद्र को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। आज के मैच के प्रारंभ होने के पूर्व में दुमका जिला के पूर्व खिलाड़ी स्वर्गीय अमित झा, जिनकी याद में ही एल ए जे कैंप क्रिकेट क्लब और कैंप क्रिकेट अकादमी संचालित होती है, 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। आज के मैच के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुभांशु वर्मा को जिला खेलकूद पदाधिकारी श्री तूफान पोद्दार के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार मोदी एवं जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

और नया पुराने
Johar News Live
Johar News Live
Attention
  • खबर या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 99553 80704
  • खबर या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 99553 80704