सीएचसी जामा सहित सभी 25 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मनाया गया परिवार कल्याण दिवस
जामा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिधर मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा सहित सभी 25 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत् परिवार कल्याण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के तहत योग्य दंपत्ति के परिवार को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी विधि के बारे मे जानकारी दी गई।मौके पर परिवार नियोजन बीटीटी पम्मी देवी एवं एएनएम अग्नेश मरांडी, मीना मरांडी सी एचओ यमुना कुमारी, राकेश कुमार के अलावा सहिया साथी एवं सहिया उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें