बंदोंबेड़ा गांव में तीन महीने पहले ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी, ग्रामीण अंधेरे में जी रहे हैं।
काठीकुंड । दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड के बंदोंबेड़ा गांव में तीन महीने पहले गांव के बीच से ही अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगा हुआ दिख रहा है लेकिन अंदर का सामान गायब है। ट्रांसफार्मर चोरी होने से ग्रामीणों को काफी समस्या होती है।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली नहीं रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण तीन महीनों से अंधेरे में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत काठीकुंड थाना में दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां के बिजली विभाग एवं सांसद, विधायक को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीण। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के झिकरा पंचायत के कैराशोल गांव में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली गई। गांव से कुछ दूरी पर लगे ट्रांसफार्मर के अंदर का कीमती सामान चोरों ने ले भागे और ट्रांसफार्मर का कुछ सामान कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गए।
एक टिप्पणी भेजें