वीना मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में जूनियर कैंप ने ब्लैक दुमका को 186 रनों के विशाल अंतर से हराया



दुमका। वीना मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज जूनियर कैंप और ब्लैक दुमका के बीच मैच खेला गया, जिसमें जूनियर कैंप के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 35 ओवर के खेल में किशन दुबे के द्वारा 60 गेंद में बनाए गए आक्रामक 136 रन, जिसमें 22 चौके और चार छक्के शामिल थे, की मदद से 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें पीयूष कुमार ने 68 रन बनाए जबकि सौरभ कुमार ने 33 रनों का योगदान दिया। ब्लैक दुमका की ओर से गेंदबाजी करते हुए आलोक और अभिषेक को दो-दो सफलताएं मिलीं जबकि राहुल को एक विकेट प्राप्त हुआ। जवाब में पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक दुमका की टीम 21.2 ओवर का सामना कर 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार जूनियर कैंप क्लब ने इस मैच को 186 रनों के अंतर से जीत लिया। 

जूनियर कैंप की ओर से खतरनाक गेंदबाजी करते हुए अभिषेक यादव ने 6 ओवर दो गेंद में दो मैडन के साथ केवल 14 रन खर्च कर सात खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि अंकुश रावत, अंकित रावत और पीयूष कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी। 

आज के मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए अभिषेक यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी सदस्य चंद्र किशोर सिंह और पूर्व सीनियर खिलाड़ी दिनेश सिंह के द्वारा दिया गया। आज के मैच में जिला क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश मोदी, संयुक्त सचिव अमित रंगराजन, कार्यकारिणी सदस्य चंद्र किशोर सिंह और संघ के सभी पदाधिकारी एवं काफी संख्या में दर्शक उपस्थित 

थे। 

Post a Comment

और नया पुराने
Johar News Live
Johar News Live
Attention
  • खबर या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 99553 80704
  • खबर या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 99553 80704