पिकअप-बाइक में जोरदार भिड़ंत से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
जामा। आज दिनांक 11/12/2024 को दुमका जिला के जमाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसलिया के सिद्ध पहाड़ी मोर बरमसिया नोनीहाटवारी रोड में बरमसिया गांव के पास पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर होने से एक व्यक्ति बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। पिकअप आसनसोल से शिकारीपाड़ा सरस दयाल मशीन का सामान लेकर जा रहा था और दुमका से बाइक सवार शिवकुमार मंडल बरमसिया अपने घर लौट रहा था लौट के दरमियान गांव के पास ही पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हुई टक्कर होने के बाद शिवकुमार मंडल वहीं गिर पड़ा जिनकी स्थिति इस समय नाजुक बनी हुई है तुरंत ही इसकी सूचना जामा थाना को दी गई पुलिस ने तुरंत इस व्यक्ति को फूलों-झानो अस्पताल पहुंचाया और पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है ।शिवकुमार मंडल की स्थिति काफी नाजुक है।
एक टिप्पणी भेजें