अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर के साथ बैठक की
रानीश्वर। दुमका के रानीश्वर प्रखंड के सभी पीडीएस डीलरों के साथ अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक की। बैठक में कई दिशा-निर्देश भी दिए गए और सभी पीडीएस डीलरों को फरवरी महीने का ग्रीन कार्ड का चावल 100% वितरण करने का निर्देश दिया गया। पीडीएस डीलरों को सरकार की महत्सवी योजना धोती साड़ी का उठाव एवं 17/12/2024 तक 75% वितरण करने का निर्देश दिया गया। ई-केवाईसी 31/12/2024 तक शॉप प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
माह अक्टूबर का चना वितरण, चीनी वितरण, धोती साड़ी का उठाव एवं वितरण 100% करने को कहा गया। ग्रीन कार्ड का चावल वितरण समय सीमा पर नहीं होने पर विभागीय द्वारा कार्रवाई की जाएगी। बैठक में रानीश्वर प्रखंड के डीलर एवं सहायक गोदाम प्रबंधक मौजूद थे
।
एक टिप्पणी भेजें