पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा की बैठक 


दुमका।आज दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक दुमका श्री पीतांबर सिंह खेरवार ने जिले के परीक्ष्यमान पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा की बैठक की।


■ उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय से लंबित चले आ रहे कांडों को त्वरित गति से निष्पादन कर लंबित आंकड़ों को कम करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।


■ पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था संबंधित विषयों पर समीक्षा कर सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।


■ वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए गश्ती पार्टियों को लगातार गश्ती करने एवं वाहन चोरी वाले कांडों का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया।


■ महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आपातकालीन परिस्थिति में डायल 112 एवं 112 पैनिक मोड/शक्ति एप का इस्तेमाल महिलाओं द्वारा किया जाए एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के हाट बाजारों में सतत निगरानी बरतने हेतु निर्देशित किया।


■ पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) की समीक्षा कर सीसीटीएनएस के सीएएस (कोर एप्लीकेशन सिस्टम) सॉफ्टवेयर में वर्ष 2024 के सभी कांडों एवं अनुसंधान विवरणी टाइम फ्रेम - 31 दिसम्बर तक अपडेट करने हेतु निर्देश दिए।


■ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने की गति को तेज करने हेतु निर्देश दिए।


■ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को थाना में आए जनता से विनम्रता से पेश आने का निर्देश दिया।


■ सड़क सुरक्षा के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए।


■ सभी थाना प्रभारियों को साइबर क्राइम के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चला

ने का निर्देश दिया।

Post a Comment

और नया पुराने
Johar News Live
Johar News Live
Attention
  • खबर या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 99553 80704
  • खबर या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 99553 80704