रामगढ़:  भारत सरकार के संस्था नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले आज जिला के युवा अधिकारी कुश कुमार के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमन राज के अध्यक्षता में ग्राम जोरडीहा में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम  मेरी माटी मेरा देश  का कार्यक्रम आहूत की गई 

 जिसमें प्रखण्ड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने तथा ग्रामीण पुरुष एवं  महिलाओं ने अमृत कलश यात्रा में सामिल हुए एवं पूरे गांव में गाजे बाजे के साथ भ्रमण किया! 




इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया! कार्यक्रम में रामगढ़ प्रखण्ड के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- प्राची कुमारी मिशन बोर्डिंग जोगिया रामगढ़! द्वितीय - कृष्ण सोरेन संत पीटर स्कूल जोगिया रामगढ़! तृतीय इन्नोसेंट टुडू शाईनिंग स्टार स्कूल फिटकोरिया! 


वहीं कविता प्रतियोगिता में प्रथम- गुलशन कुमार पंडित नव प्रा. वि. जोरडीहाद्वितीय- खुशी कुमारी बाल भारती आवासीय विद्यालय रामगढ़! तृतीय- मनीषा कुमारी संत पीटर स्कूल जोगिया रामगढ़! नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- मिशन बोर्डिंग स्कूल जोगिया रामगढ़! द्वतीय- शाईनिंग स्टार स्कूल फिटकोरिया! एवं सामुहिक नृत्य में प्रथम स्थान- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़! द्वतीय- बाल भारतीय आवासीय विद्यालय रामगढ़ तृतीय- संत पीटर स्कूल जोगिया रामगढ़! वहीं एकल नृत्य में प्रथम स्थान- सोनाली कुमारी नव प्रा. वि. जोरडीहा रामगढ़ द्वितीय- प्रीति कुमारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ तृतीय- किशन कुमार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़! 




सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया! वही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया! 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्या अनिता देवी प्रखण्ड के स्वास्थ्य कर्मी डा. संदीप मंडल ग्राम प्रधान बिटिया हांसदा जितलाल राय  हिमांशु दूबे विभाग संगठन मंत्री ABVP दुमका! सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कोल! सेवानिवृत्त असम राइफल्स भगमनिया मिर्धा! सेवानिवृत्त शिक्षक सुलेमान हांसदा। 



Post a Comment

और नया पुराने
Johar News Live
Johar News Live
Attention
  • खबर या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 99553 80704
  • खबर या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 99553 80704